BREAKING NEWS
latest

Rajasthan


सूकली नदी


• सूकली नदी का उद्गम सिरोही जिले की आबू और निवाज की पहाड़ियों के मध्य स्थित सिलोरा की पहाड़ियों से होता है। सूकली की पश्चिमी शाखा सलवाड़ा पहाड़ियों से निकलती है और लगभग 40 किलोमीटर तक प्रवाहित होने के पश्चात् जावाल के निकट यह पूर्वी शाखा में मिल जाती है। यहां से इस नदी का नाम सीपू नदी हो जाता है।

 ● सूकली नदी को सीपू नदी के नाम सभी जाना जाता है। "


● सूकली नदी पर सेलवाड़ा बाँध परियोजना स्थित है। • यह अनेक नालों से निर्मित नदी है, जिनमें मुख्यतः उदावारिया, टोकड़ा, नागानी, दाबारी, सिलिनाड़ी, वूटरी और मंदर है। इसका जलग्रहण क्षेत्र 990 किमी2 है।

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं