श्वसन सजीवों का एक प्रमुख लक्षण है, सामान्यत: ऑक्सीजन को अन्दर लेना तथा कार्बन-डाई-आक्साइड को बाहर निकालना श्वसन माना जाता है। सामान्यत: सजीव कोशिकाओं में उपापचय क्रियाओं हेतु ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। अतः "जटिल कार्बनिक पदार्थों के ऑक्सीकरण द्वारा ऊर्जा की विमुक्ति (liberation) को श्वसन कहते हैं।" यह क्रिया ऑक्सीजन की उपस्थिति या अनुपस्थिति में हो सकती है।
श्वसन क्रिया को निम्न समीकरण द्वारा दर्शाया जा सकता है C6H1206 + 6H2O + 602 6CO, + 12H2O + Energy (686K.Cal.)
• श्वसन के प्रकार (Types of Respiration ) ऑक्सीजन की उपस्थिति अथवा अनुपस्थिति के आधार पर श्वसन को निम्नलिखित दो प्रकारों में विभक्त किया जा सकता है
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें