Facebook Ads क्या है और अपने Business में इसका Use कैसे करें ( In Hindi )
क्या आप जानते हैं कि Facebook ads क्या है ( What is Facebook ads in hindi ) और Facebook Advertisements का इस्तेमाल किन कामों के लिए किया जाता है. जब आप फेसबुक चलाते हैं तब आपको इसके बीच बीच में या इसके Video Feed में ads यानि विज्ञापन दिखते हैं और इसी विज्ञापन के माध्यम से फेसबुक पैसे कमाता है.
आप तो जानते ही होंगे कि फेसबुक एक बहुत बड़ा Interpersonal interaction Stage है जिसके करोड़ों उपयोगकर्ता हैं. एक सर्वे के अनुसार 2020 की पहली तिमाही में फेसबुक पर Month to month Dynamic Client की संख्या लगभग 2.6 Billion थी. इसके अलावा Instagram पर भी Month to month Dynamic Client 1 Billion के आसपास रहते हैं.
Instagram भी फेसबुक कंपनी की एक Long range interpersonal communication Site है और इस पर भी आप अपने विज्ञापन चला सकते हैं. इस पोस्ट में जानेंगे कि Facebook और Instagram दोनों पर अपने विज्ञापन कैसे चलाएं.
फेसबुक विज्ञापन क्या है ( Facebook ads in hindi )
जैसा कि हमने जाना कि फेसबुक का client base बहुत बड़ा है जिस पर करोड़ों यूजर है. और आप सब जानते हैं कि जहां पर ज्यादा लोग होते हैं , किसी भी चीज़ का विज्ञापन वहीं किया जाता है. तो आसान शब्दों में समझे तो Facebook ads एक Web based Publicizing Organization जिस पर हम अपने किसी भी Items या Administration का विज्ञापन कर सकते है.
जो विज्ञापन करता है उसे Sponsor कहा जाता है और विज्ञापन करने के लिए Promoter को फेसबुक को कुछ पैसे देने पड़ते हैं. Facebook पर आप कई तरह की चीजों का एड कर सकते हैं जैसे अपनी वेबसाइट का , एप्लीकेशन और गेम का और अगर आप कोई Item या Administration बेचना चाहते हैं तो वो भी आप Sell कर सकते हैं.
इसकी मदद से आप अपने Facebook Page पर Like बढ़वा सकते हैं , अपने Brand या Online Store को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं. Facebook ads in hindi के इस लेख में Video और Connection के माध्यम से इसको अच्छे से समझेंगे.
The most effective method to Advance Business on Facebook in Hindi
अगर आप अपने Business को बढ़ाना चाहते है या आपने कोई नयी Business शुरू की है और आप चाहते है की ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Business के बारे में जाने तो Facebook ads आपके लिए बिल्कुल Awesome है. किसी भी Business को Advance करने के लिए आज के समय में Facebook Advertisements को काफी महत्व दिया जाता है.
आप एक साथ ही अपने विज्ञापन को Facebook और Instagram दोनों पर चला सकते हैं क्योंकि Facebook में ads Make करते समय आपको अपने Advertisement को Instagram पर भी चलाने का ऑप्शन मिलता है. अगर आप Facebook Advertisements में नए हैं तो इस लेख Facebook ads in hindi को पढ़ने के बाद आप Facebook Advertisements Make करना और उसे Run करना आसानी से सीख जायेंगे.
आपका Business On the web हो या Disconnected इससे प्रभाव नहीं पड़ता अगर आपको लगता है कि फेसबुक पर Promoting करने से आप अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं तो आप Facebook ads का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे माना कि आप कोई Training Center चला रहें हैं और चाहते हैं कि लगभग 30 Km तक के लोग आपके Instructing Center को जाने और Join करे.
तो Facebook ads में आप उस Area को Set करके अपने Training का Advertisement चला सकते हैं जिससे की सिर्फ उसी Area के लोगो को आपका Advertisement दिखेगा और आपकी Cost भी कम आयेगी. अपने ads में आप Call Now या Message का बटन भी लगा सकते हैं जिससे Client Training की जानकारी के लिए आपको Telephone या Message कर सके.
फेसबुक विज्ञापन कैसे चलाएं - The most effective method to Make Facebook Advertisements in hindi
इसका सबसे पहला स्टेप यही है कि पहले आप अपने मार्केटिंग का उद्देश्य चुनिए मतलब आप किस चीज़ की मार्केटिंग करना चाहते हैं. इसके बाद अपने Business से ही संबंधित आपको एक Facebook Page बना लेना है क्योंकि इसी के माध्यम से आपको विज्ञापन चलाना है. Facebook Page को अपने Business के अनुसार बनाए और अपने Business की कुछ जानकारी को अपने Page में Incorporate कीजिए.
सेकंड स्टेप में आपको अपना Spending plan बनाना है. मतलब आप अपने ads के ऊपर कितना पैसा खर्च करना चाहते हैं. एक तय Spending plan के ऊपर ads चलाना अच्छा रहता है.
एक बार Financial plan बन जाने के बाद आप उतना Sum अपने Charge Card या किसी Online Installment Mode का इस्तेमाल करके अपने ads Record में डाल सकते हैं. Facebook पर Advertising के बारे में Facebook की ऑफिसियल वेबसाइट पर अच्छे से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें - Facebook Showcasing
इसके बाद आपको ads Make करना है और इस प्रक्रिया में आपको थोड़ी बहुत Specialized Information की आवश्यकता पड़ सकती है लेकिन नीचे में एक Video लगा दूंगा जिसे देखकर आप आसानी से Advertisement Make कर सकते हैं. Facebook Advertisements का इंटरफेस काफी आसान होता है जिसे आप थोड़ी सी समझ लगाकर बिना Video देखें भी बना सकते हैं.
Advertisements Creation के टाइम पर सबसे central matter होती है Crowd Select करना. अगर आपने अपनी Business के अनुसार Crowd को चुना है तो आपकी ads का Execution काफ़ी अच्छा रहेगा. Facebook में आप Crowd को उनके Area , Interest , Conduct , Orientation , Age के हिसाब से चुन सकते हैं. Facebook ads Creation का Video देखने के लिए नीचे Video पर क्लिक करें -
Audit के लिए Submit करना
Facebook ads का Last Step है ads को Survey के लिए Submit करना और इसके बाद आपकी Promotion को Endorsement मिलने में लगभग आधे या एक घंटे का समय लग सकता है. इस प्रक्रिया में Facebook के अधिकारी आपके ads को Physically Check करते हैं और अगर आपका Submit किया हुआ Advertisement Facebook की Publicizing Strategy के अनुसार नहीं होता है तो वो इसे Reject भी कर सकते हैं.
अपने Advertisements के Insights को track करना
Measurements के Area में जाकर आप अपने ads की Execution Report को देख सकते हैं.
Tags -
Facebook Ads क्या है और अपने Business में इसका Use कैसे करें ( In Hindi ),
facebook ads in hindi,
how to create facebook ads in hindi,
how to earn money from facebook ads in hindi,
facebook advertising,
facebook ads course in hindi,
facebook ads policy in hindi,
facebook ads tutorial in hindi,
facebook ads manager in hindi,
how to create facebook ads step by step in hindi,
facebook ads explained,
facebook paid ads examples,
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें