राज्य पशु 'चिंकारा' (वन्य जीव श्रेणी)
• चिंकारे को राज्य पशु का दर्जा 22 मई, 1981 में मिला।
• चिंकारे का वैज्ञानिक नाम गजेला-गजेला है।
• . चिंकारा एण्टीलोप प्रजाति का जीव है। • चिंकारे को छोटा हरिण के उपनाम से भी जाना जाता है।
• चिंकारों के लिए नाहरगढ़ अभयारण्य (जयपुर) प्रसिद्ध है।
● राज्य में सर्वाधिक चिंकारे जोधपुर में देखे जा सकते है।
• 'चिंकारा नाम से राज्य में एक तत् वाद्य यंत्र भी है।
• चिंकारा हल्के भूरे अखरोटी रंग का एक सुंदर जानवर है। • चिंकारा के सींग आजीवन बने रहते है। जबकि हिरण हर वर्ष अपने सोंग
गिरा देता है और उसके नये सींग उग आते है। • भोले मुँह और सुन्दर चक्राकार सींग वाले इस पशु के पेट के नीचे का भाग सफेद होता है।
• चिकारा श्रीगंगानगर जिले का शुभंकर है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें